27 अक्टू॰ 2009

आंदोलन का पचपनवां दिन, श्रमिक संघों ने दिया समर्थन

पत्रकारिता विभाग के छात्रों की तरफ से चलाया जा रहा सत्याग्रह आज पचपनवें दिन भी जारी रहा। छात्रों ने अपनी कक्षाएं करने करने के बाद विश्वविद्यालय के कला संकाय में मौन जुलूस निकाल कर अपना क्रमिक विरोध जारी रखा। गौरतलब है कि पत्रकारिता विभाग के समस्त छात्र विभाग के समानान्तर सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम शुरू किये जाने के विरोध में पिछले दो महीने से अपना सत्याग्रह चला रहे हैं। कल विभिन्न श्रमिक महासंघों द्वारा मजदूरों के हितों की रक्षा हेतु उपश्रमायुक्त कार्यालय पर होने वाले धरने में भी विभाग के छात्र जायेंगे और अपनी बात रखेगें। इन श्रमिक महासंघों द्वारा पत्रकारिता विभाग के इस आन्दोंलन को अपना पूरा समर्थन दिया गया है।


समस्त छात्र
पत्रकारिता विभाग
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद

1 टिप्पणी: