13 अक्तू॰ 2009

खाली कैंपस में भी किया शांतिमार्च


इलाहाबाद 13 अक्टूबर 09 पत्रकारिता विभाग के समकक्ष खुल रहे सेंटर व पाठ्यक्रम से असहमत होकर छात्रों ने अपने लोकतांत्रिक विरोध को 41वें दिन भी जारी रखा। चार बजे अपनी कक्षाएं करने के बाद छात्र-छात्राओं ने खाली पड़े परिसर में भी शांतिमार्च कर अपनी जायज मांगो के पक्ष में पहले जैसा उत्साह दिखाया। इस दौरान छात्रों का कहना था कि गलत नीतियों के विरोध में खड़े होना और संघर्ष करना ही असली पत्रकारिता है और हम वही कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगो के यथार्थ रूप से हासिल न होने तक अपने सत्याग्रह को जारी रखने का खबरचैरा पर खड़े होकर संकल्प लिया।

‘‘सवाल पूछते रहो’’ अभियान के तहत आज विभाग के छात्र अजितेश त्रिपाठी ने पिछले 20 सालों में शुरु किये गये उन कोर्साें का ब्योरा मांगा है जो बिना कार्यकारिणी परिषद से पास हुए, कुलपति के विशेषाधिकार के तहत प्रारम्भ किये गये हैं। छात्र ने यह भी जानना चाहा है कि यदि कार्यकारिणी परिषद बीए इन मीडिया स्टडीज कोर्स को पास नहीं करती है तो क्या यह कोर्स बंद कर दिया जायेगा।


समस्त छात्र
पत्रकारिता विभाग
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें