18 दिस॰ 2009
क्या आप मीडिया के छात्र या युवा पत्रकार हैं?
* क्या आप मीडिया के छात्र या युवा पत्रकार हैं?
* क्या आपको लगता है की क्लास की पढ़ाई भविष्य में आपको किसी मीडिया संस्थान में एक अदद नौकरी दिलाने के लिए काफी है ?
* या क्या आप पत्रकारिता की पढ़ाई एक अदद नौकरी के लिए करना चाहते हैं या इसके पीछे कोई और सामाजिक-आर्थिक कारण है।
* क्या आप मीडिया में किसी तरह के सामाजिक बदलाव की कल्पना लिए जुड़े हैं ?
* आपको लगता है कि किसी मीडिया संस्थान से जुड़कर, हाथ में कलम या माइक थामकर इस भ्रष्ट सामाजिक तंत्र की कोई ईंट हिलाई जा सकती है। अगर ऐसा है तो क्या आपने अभी तक ऐसी कोई ईंट हिलाई है?
* क्या आपको कभी लगा कि आप ने पत्रकारिता की क्लास में जो कुछ भी पढ़ा वह सबकुछ केवल किताबी ज्ञान था ?
* या इससे इतर पत्रकारिता का सैद्धान्तिक ज्ञान आपको मीडिया माध्यमों को नियंत्रित करने वाली षक्तियों को समझने में कुछ मदद करता है।
* आपको लगता है कि आप मीडिया में जो कुछ करने के लिए आए थे वह नहीं कर पा रहे ?
* अपने छोटे से कैरियर में कभी आपके मन में ऐसा विचार आया कि इससे अच्छी सरकारी नौकरी है?
अगर ये सवाल आपके मन को कभी कचोटते हैं, विछोभ पैदा करते हैं या अपने अनुभव आप दूसरों से भी बांटना चाहते हैं तो वैकल्पिक वेब मीडिया के क्षेत्र में नई प्रतिमान स्थापित कर रहे जनादेश ऐसे लोगों के लिए विशेष काॅलम शुरू कर रहा है। इस काॅलम में आप मीडिया से जुड़ी अपनी कल्पनाओं व हकीकत को साझा कर सकते हैं। आप अपने अनुभव इस पते पर भेंज सकते हैं -
savitakumar123@gmail.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें